अररिया, दिसम्बर 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर और प्रियंका चौपड़ा व रवीना टंडन जैसी अभिनेत्री की बिजनेस मैनेजर चांद मिश्रा शुक्रवार को पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक विजय कुमार मंडल से उनके बटराहा स्थित आवास पर भेंट की। इस दौरान श्री मिश्रा ने विधायक को अपनी अपनी किताब 'तूफानों में तोहफा' भेंट की। इस किताब में चांद मिश्रा ने जीवन, संघर्ष और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव को लिखा है। विभिन्न कठिनाईयों व परेशानियों से घबराये बिना आगे बढ़ते गए। यही नहीं अध्यात्म के रास्ते पर चलते हुए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय से जुड़कर संपूर्ण सेवाभाव से मानव जाति के के लिए समाज सेवा के तमाम कार्य किए। विधायक विजय कुमार मंडल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह आत्मकथा संघर्ष, विजय और शांति के उपहार को दर्शाती है। मौके पर...