गाज़ियाबाद, अप्रैल 21 -- लोनी। सोशल मीडिया पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की विवादित पोस्ट से खफा लोगों ने सोमवार को इंदिरापुरी पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन किया। एसीपी अंकुर विहार को ज्ञापन देकर निर्देशक की गिरफ्तारी की मांग की। राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के बैनर तले कई लोग सोमवार सुबह इंदिरापुरी पुलिस चौकी के पास पहुंचे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज ने बताया कि अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के प्रति आपत्तिजनक व भद्दी टिप्पणी की हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार से मिलकर अभिनेता की गिरफ्तारी की मांग की। एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में पदाधिकारियों ने लोनी तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं रविवार शाम नगर पालिका वार्ड सभासद रोहित भारद्वा...