गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने मंगलवार को फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गृहमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमे अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। अनुराग कश्यप के खिलाफ सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेके गौड़ ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने देश के निर्माण व उत्थान में अहम भूमिका निभाई है। इसके बावजूद कई लोग आए दिन अपने स्वार्थ के लिए ब्राह्मण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा ने कहा कि अनुराग क...