नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बॉम्बे हाईकोर्ट ने आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2 की निर्माता एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स पर एक लेखक द्वारा कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाने संबंधी याचिका बुधवार को खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि समान विषयों और कथानक के लिए संरक्षण नहीं दिया जा सकता। न्यायमूर्ति आर आई छागला की पीठ ने कहा कि समान फिल्म कथानक या विषय के लिए कॉपीराइट और संरक्षण की मांग नहीं की जा सकती है तथा फिल्म लेखक आशिम बागची द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने उन्हें तुच्छ दावे करने के लिए पांच प्रतिवादियों को 10 लाख रुपये (प्रत्येक को 2 लाख रुपये) अदा करने को भी कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...