नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी, जिसमें जज और वकीलों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया था। हाईकोर्ट ने कहा कि अदालत इस तरह के मजाक की आदी हो चुकी है। उसने कहा कि 'हमारी चिंता न करें। वकील चंद्रकांत गायकवाड़ के जरिए 'एसोसिएशन फॉर एडिंग जस्टिस' द्वारा दायर याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने और 'भाई वकील है' गाने को हटाने का अनुरोध किया गया था, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह कानूनी पेशे के लिए अपमानजनक है। याचिकाकर्ता के वकील दीपेश सिरोया ने कहा कि फिल्म और गीत में न केवल वकीलों का बल्कि जज का भी मजाक उड़ाया गया है, क्योंकि एक दृश्य में न्यायाधीश को 'मामू कहा गया है, जो न्यायपालिका के लिए अपमानजनक शब्द है। इस पर मुख्य न्यायाधीश श्र...