नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में फिल्म और कॉफी टेबल बुक 'सांस्कृतिक जम्मू कश्मीर' का लोकार्पण किया गया। फिल्म का निर्माण आईजीएनसीए ने किया है। इसके लेखक एवं सह-निर्माता राजन खन्ना और निर्देशक शिवांश खन्ना हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने की। मुख्य अतिथियों में वरिष्ठ ब्रॉडकास्टर गौरीशंकर रैना, लेखक राजन खन्ना और मीडिया सेंटर के नियंत्रक अनुराग पुनेठा शामिल रहे। फिल्म में जम्मू-कश्मीर के प्राचीन मंदिरों, बौद्ध-सिख परंपराओं और सांस्कृतिक निरंतरता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...