नई दिल्ली, अगस्त 6 -- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विवादास्पद फिल्म 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर' पर लगाई गई सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया। इसके बाद अब फिल्म के 8 अगस्त को रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। 6 अगस्त, 2025 को जारी अपने अंतिम फैसले में, मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने उचित प्रक्रिया का पालन किया था और प्रमाण देने में कोई प्रक्रियात्मक त्रुटि नहीं की थी। प्राधिकरण ने नोट किया कि फिल्म निर्माताओं ने सीबीएफसी द्वारा सभी जरूरी 55 कट्स स्वीकार किए। मंत्रालय ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को कोई ठोस आधार नहीं है, इसलिए पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज कर दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया। इसके बाद सिनेमैटोग्राफ एक्ट ...