नैनीताल, अगस्त 7 -- नैनीताल, संवाददाता। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज बब्बर गुरुवार को नैनीताल पहुंचे। होटल मनु महारानी पहुंचे बब्बर का होटल महाप्रबंधक नरेश गुप्ता ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राज बब्बर ने होटल में कुमाउनी व्यंजनों का लुत्फ उठाया और स्थानीय पकवानों की तारीफ की। साथ ही, उन्होंने चाइनीज भोजन की इच्छा भी व्यक्त की, इस पर टीम ने उनका मनपसंद व्यंजन तैयार किया। उन्होंने बताया कि वह करीब दो दशक पहले नैनीताल आए थे, जब उन्होंने यहां एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ दिन बिताए थे। कहा, नैनीताल तब भी उतना ही खूबसूरत था और आज भी उसकी वही नैसर्गिक सुंदरता बरकरार है। यहां की हवा, झील, पहाड़ और लोगों की आत्मीयता अब भी वैसी ही है। इस दौरान मल्लीताल, तल्लीताल, मालरोड और नैनी झील क्षेत्र का भ्रमण कर प्राकृतिक छटा का आनंद लिया। उन्ह...