कन्नौज, नवम्बर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे के आशादेवी बालिका महाविद्यालय व इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता आशीष चौहान ने अपनी प्रस्तुति से बच्चों का मनोरंजन किया। सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म में अभिनय कर चुके अभिनेता आशीष सिंह ने बच्चों के साथ नृत्य और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने माल्यार्पण और शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने और पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। डॉ.प्रत्यूष दुबे, शिवकांत शुक्ला, पंकज चौहान, भोले दीक्षित आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया। विद्यालय के प्रदीप दुबे, शिव कुमार, कुसुम तिवारी, गुंजन शर्मा, रश्मि रानी, शिवानी यादव आदि ...