बरेली, जुलाई 22 -- हमारा सुर संसार संस्था की तरफ से गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों ने अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे लोगों को मंच प्रदान करना है, जिनका शौक गायन है, लेकिन वे इसे पेशेवर तरीके से नहीं अपना पाए। जिला पंचायत के पास स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में आयोजक मधु मिश्रा ने 'रिमझिम गिरे सावन... गीत गाकर से खूब तालियां बंटोरी। राज चावला ने 'मेरे रंग में ओ रंगने वाली... गीत सुनाया। पवन शर्मा ने 'आकर तेरी बाहों में... गीत से माहौल को खुशनुमा बना दिया। सुबेश ने 'छूकर मेरे मन को..., अनूप जायसवाल ने 'कितना हसीन चेहरा... और सुहासिनी सक्सेना ने 'हाय शर्माऊं किस-किस को बताऊं... गीत गाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने इन गायकों की प्रतिभा की सराहना की और ताली बजा...