भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में फिलिस्तीन का झंडा फहराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मामले में केस दर्ज कराया गया है। रेलवे की ओर से स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि झंडा फहराते और नारा लगाते हुए रील्स बनाकर वायरल किया गया था। वीडियो में युवक ट्रेनों में लोड होने वाले पार्सल कार्ट में चढ़कर फिलीस्तीन जिंदाबाद और इजरायल मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...