गिरडीह, नवम्बर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। साइबर ठग अब इतने शातिर और निडर हैं कि वह अपने निशाने पर सरकारी अधिकारी को भी ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि मंगलवार को ऐसा कुछ हुआ कि डीटीओ कार्यालय से लेकर पूरा समाहरणालय हैरान रह गया। साइबर ठगों ने दो बस ऑनर के खाते से 2.78 लाख रुपए ऐसे उड़ा लिए कि इस घटना को सुनकर सभी हैरत करने लगे। दरअसल ठग ने डीटीओ से लेकर भुक्तभोगी बस ऑनर को आर्मी बताया। उसने सबसे पहले फोन कर डीटीओ से यह कहा कि आर्मी कैंप से बोल रहे हैं, दो वाहन की जरुरत है। इस पर डीटीओ ने अपने अधीनस्थ कर्मी को वाहन व्यवस्था कराने में लगा दिया। कार्यालय कर्मी ने बस ऑनर आदर्श कुमार गुप्ता और सनउवर अंसारी को मौखिक निर्देशित कर दिया कि आर्मी के कैंप को वाहन की जरुरत है, वहां चले जाईएगा। इसके बाद बस ऑनरों को साइबर ठग ने कार्यालय के कर्मी से न...