भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। करीब दो साल बाद एक बार फिर से कोरोना के नाम का सिक्का चलने लगा है। इससे खौफ खाकर स्वास्थ्य विभाग अपने संसाधनों को कोरोना से निपटने के अनुरूप ढाल रहा है। वहीं दवा का बाजार इस आपदा को अवसर में बदलने के लिए खुद को तैयार कर रहा है। कोरोना के मामले आने शुरू हुए तो सजग शहरी मास्क, हैंड सेनिटाइजर की खरीदारी करने लगे हैं। वहीं दवा बाजार भी कोरोना से निपटने के उपायों की मांग को देखते हुए खुद को संवारने व सजाने में मशगूल हो चुका है। फुटकर दवा कारोबार में अभी दस प्रतिशत ही बढ़ी मास्क-हैंड सेनिटाइजर की मांग दवा व सर्जिकल आइटम के कारोबारियों के अनुसार, अभी मास्क व हैंड सेनिटाइजर की मांग में तेजी नहीं आई है, जैसे साल 2020 व 2021 में देखने को मिली है। हालांकि बीते तीन से चार दिनों में लोग हैंड सेनिटाइजर व मास्क...