कन्नौज, नवम्बर 18 -- फोटो 1-जीटी रोड किनारे काशीराम कॉलोनी के बाहर टट्टर लगाकर आक्रमण करते लोग। -एक सप्ताह पहले पालिका ने बुलडोजर लगाकर हटवाया था कब्जा छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर काशीराम कॉलोनी के ठीक सामने वाले फुटपाथ से पिछले दिनों नगरपालिका प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाकर पूरे अतिक्रमण को साफ कराया था। प्रशासन की इस सख्ती से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन यह राहत एक सप्ताह भी नहीं टिक सकी। अब फिर से वही लोग टट्टर लगाकर फुटपाथ पर कब्जा जमाने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही बुलडोजर हटा, उसी रात से कुछ दुकानदारों और ठेले वालों ने फिर से अपनी-अपनी जगह घेरनी शुरू कर दी। फुटपाथ पर सामान रखकर दुकानें सजने लगी हैं, और हाइवे किनारे पैदल चलने वालों के लिए फिर से मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इलाक...