लखीसराय, जून 17 -- चानन। निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हर नेता द्वारा जोर आजमाइश शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम भंडार गांव में देवकी महतो के पत्नी शांति देवी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने जदयू जिलाध्यख रामानंद मंडल पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए कहा की हम आपके हर सुख दुख में सहयोग करने के लिए तत्पर है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा की होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। विपक्ष के पास ना कोई मिशन है ना कोई मुद्दा। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...