गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। तहसील सदर क्षेत्र के तप्पा मराठी चंदौर में चकमार्ग पर अवैध कब्जा की शिकायत के मामले में तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने छह सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। राजस्व टीम शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश करेगी। शिकायत कर्ता घिसियावन प्रसाद गुप्ता की शिकायत के अनुसार आईजीआरएस में फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया गया। उसके बाद आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने जून के अंक में लेखपाल लगा रहे फर्जी रिपोर्ट .... शीर्षक से खबर प्रकाशित की तो फिर से जांच टीम बनाई गई है। नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान की अध्यक्षता में जांच की जाएगी, जिसमें एक राजस्व निरीक्षक एवं चार लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। घिसियावन प्रसाद गुप्ता का दावा है कि शिकायत के अनुसार जांच की जाए तो गांव में सरकारी जमीन पर बड...