पटना, अक्टूबर 8 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि नया बिहार अब फिर से उड़ान की तैयारी में है। बिहार इस समय विकास के चौथे गियर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि विधानसभा चुनाव 2025 यह तय करेगा कि बिहार का विकास पांचवें गियर में पहुंचेगा या फिर से बैक गियर में लौटेगा। बुधवार को उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि लोग भूले नहीं हैं कि उदारीकरण के बाद के 15 वर्षों में जब देश के कई राज्यों में निवेश आ रहा था, आईटी इंडस्ट्री लग रही थी, बिहार में चरवाहा विद्यालय खुल रहे थे और अपहरण उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा था। उन 15 वर्षों के नकारात्मक विकास ने बिहार को काफी पीछे धकेल दिया था। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ़ संकल्प के कारण पिछले दो दशकों में बिहार पूरी तरह बदल गया है। नया बिहार अब फिर से ...