मुरादाबाद, फरवरी 18 -- सख्त हिदायत के बाद भी मंगल बाजार सजा। टाउन हाल पर मंगल बाजार लगाया गया। सूचना पाकर नगर निगम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम, नईम अहमद, राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम टाउन हाल पहुंची। एनाउंसमेंट कर फड़ विक्रेताओं को सामान हटाने की चेतावनी दी। 15 मिनट बाद भी सामान नहीं हटाने पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की। चेतावनी दी कि दोबारा मंगल बाजार लगा तो कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अवैध रूप से लगने वाला साप्ताहिक बाजार किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...