कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज,संवाददाता। दीपावली के नजदीक आते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक मिठाइयों के बाजार में तेजी आई है। मिठाइयों की मांग को देखते हुए पूर्व की तरह इस बार भी मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, प्रशासन की तरफ से खाद्य विभाग को टीम गठित कर अधिकारियों को जिले में अभियान चलाकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद धंधेबाज मिठाइयों में मिलावट कर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में है। ऐसे में त्योहार पर खरीदारी करने के दौरान लोगों को विशेष सर्तकर्ता बरतने की आवश्यकता है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाम कसने के लिए दर्जनों दुकानों पर विशेष अभियान चलाया। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी सदर वैशाली ने किया। शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा...