प्रयागराज, मार्च 20 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के बाद एकबार फिर शहर को साफ सुथरा बनाने की कोशिश शुरू हो गई है। सड़क, घाट और शौचालयों की सफाई को लेकर अचानक नगर निगम गंभीर हो गया है। बसवार में कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट और शहर के एमआरएफ सेंटरों को दुरुस्त किया जा रहा है। केंद्र सरकार की स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम किसी भी दिन प्रयागराज आ सकती है। केंद्रीय टीम के प्रयागराज आने की भनक लगते ही नगर निगम ने समग्र स्वच्छता की तैयारी शुरू कर दी। वर्ष 2023 के स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रयागराज के घाटों को वाराणसी के बाद देश में दूसरा स्थान मिला था, लेकिन शहरी सफाई में शहर देश में 71वें स्थान पर रहा। जबकि 2022 में 16वें स्थान पर था। एक झटके में स्वच्छता की रैंकिंग 55 पायदन नीचे गिरने से नगर निगम में खलबली मच गई थी। तब शहर की स्वच्छता रैंकिंग गिरने के पीछे कई कारण ग...