बस्ती, अगस्त 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। यूरिया खाद की ओवररेटिंग का एक वीडियो लगातार दूसरे दिन सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ। किसानों की ओर से लगातार यह शिकायत की जा रही है कि निजी दुकानदार यूरिया का दाम ज्यादा वसूल रहे हैं। यूरिया के साथ जबरदस्ती जिंक, फॉस्फेट और नैनो यूरिया थोप दी जा रही है। अधिकारियों को इसकी शिकायत मिल रही है, लेकिन निरीक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति कर अधिकारी निजी दुकानदारों को क्लीनचिट थमा दे रहे हैं। किसानों के सामने मजबूरी है कि बारिश होने के बाद उन्हें गेहूं की फसल में यूरिया डालनी है। किसानों की इसी मजबूरी का फायदा कालाबाजारी करने वाले उठा रहे हैं। हालांकि 'हिन्दुस्तान वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर से सटे गोटवा बाजार की एक दुकान का वीडियो शनिवार को तेजी से वॉयरल होने लगा। वायरल वीडियो में किसान यह कहते हु...