जमशेदपुर, अगस्त 25 -- शहर में परिवहन व्यवस्था को नया रूप देने वाली महत्वाकांक्षी योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। झारखंड सरकार, टाटा स्टील और जिला प्रशासन की साझेदारी में 100 सिटी बसों का परिचालन शुरू करने का खाका तैयार किया गया था। करीब 150 करोड़ की लागत वाली इस योजना के जरिए न केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करना था, बल्कि प्रदूषण कम करने का लक्ष्य भी था। लेकिन, स्पष्ट मार्गदर्शन और क्रियान्वयन की कमी के कारण फिलहाल योजना स्थगित कर दी गई है। योजना के तहत लो-फ्लोर सीएनजी और एसी बस सर्विस शुरू करने की तैयारी थी। यह सेवा जमशेदपुर, मानगो और जुगसलाई नगर निकायों के माध्यम से संचालित की जानी थी। कांड्रा से टाटानगर और गोविंदपुर से पटमदा तक का आवागमन आसान बनाने की कवायद भी इसी के तहत होनी थी। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि शहर की जरूरत...