बाराबंकी, जुलाई 30 -- रामनगर। सरयू नदी का जलस्तर मंगलवार से एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इससे तराईवासियों की धड़कनें तेज हो रही है। बारिश के चलते इस बार नदी के ज्यादा उफान पर होने से बाढ़ के हालात बनने को लेकर भी लोग परेशान है। हालांकि अभी नदी खतरे के निशान से नीचे होने चलते अभी ज्यादा खतरा न होने की बात अधिकारी कह रहे है। बीते पंद्रह दिनों बाद एक बार फिर सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। बाढ़ कार्य खंड के अधिकारियों के अनुसार नदी मंगलवार शाम को 105.540 सेमी पर बह रही थी जो खतरे के निशान 106.07 सेमी से 67 सेमी दूर थी। लेकिन प्रति घंटा ढाई सेमी जलस्तर बढ़ता दर्ज होने से बुधवार तक नदी खतरे के निशान तक पंहुच सकती है। नदी के बढ़ते रहने की सूचना सूरतगंज की तराई में बसे ग्रामीणों में बाढ़ की संभावना को लेकर दहशत का माहौल है। लोग लेखपाल से लेकर ब्लॉक तक ...