उन्नाव, सितम्बर 6 -- उन्नाव। पिछले कई दिनों से घट रहा गंगा क ा जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। इससे कटरी क्षेत्र में ग्रामीणों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जलस्तर बढ़ने से कई दिनों रुका पानी गांवों में फिर पानी जाने लगा है। शनिवार शाम गंगा का जलस्तर 112.870 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो कि शुक्रवार को 112.820 मीटर था। जलस्तर बढ़ने के कारण कटरी क्षेत्र की सड़कों में पानी फिर से बढ़ने लगा हैं। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और संपर्क मार्ग भी कट चुके हैं। मवेशियों के चारे का संकट अभी भी बरकरार है। कुछ ग्रामीणों ने सड़क से गुजरना शुरू किया तो जगह-जगह हो चुके गड्ढों में फंसकर बाइक व साइकिल निकलना मुश्किल हो गई। रौतापुर में कटान रोकने में जुटा सिंचाई विभाग गंगा का जलस्तर बढ़ने से सदर तहसील के ग्राम पंचायत रौतापुर में कटान हो गई। इससे ग...