सीतापुर, जुलाई 17 -- महोली। इलाके के गांव पिपरझला सहित अन्य गांवों में फिर बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बाघ की मौजूदगी किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। बुधवार को वन विभाग ने फिर एक बार बाघ को पहुंचने के लिए पिंजरा लगा दिया है। बुधवार दोपहर लगभग दो बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी बृजेश पांडेय ने वन क्षेत्रअधिकारी कल्पेश्वरनाथ सहित अन्य वन कर्मियों के साथ बाघ की मौजूदगी वाले गांवों का दौरा किया। जहां पास पड़ोस के कई गांवों के लोग मौजूद थे। किसानों ने बताया के इलाके में बाघ की मौजूदगी के चलते फसलों में खाद पानी लगाने की काफी परेशानी रहती है खेतों को जाने में एक भय सा लगा रहता है जिसके चलते फसल प्रभावित हो रही है। लोगों ने बताया के बाघ ने कुछ दिन पहले ही एक बकरी का शिकार किया था, उसके बाद वह गांव के आसपास जंगलों में ही मौजू...