पटना, नवम्बर 13 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर सुशासन की सरकार बनने जा रही है। गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि यहां की जनता बिहार में विकास की रफ्तार कायम रखना चाहती है, इसलिए एक बार फिर एनडीए के प्रति उसने अपना अटूट विश्वास जताया है। बिहार में 14 नवंबर को एक बार फिर दीवाली मनेगी। घर-घर में खुशियां मनेंगी। यह खुशी बिहार के विकास की होगी, साथ ही जंगलराज की वापसी को रोकने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...