अल्मोड़ा, जुलाई 9 -- नगर का व्यस्तम एलआरसाह मार्ग फिर से बदहाल होने लगा है। स्थानीय प्रमोद बिष्ट, मनोज कुमार का कहना है कि कुछ समय पहले ही लोनिवि ने यहां डामर और गिट्टी का लेप लगाया था। वह लेप फिर से उखड़ गया है। इससे वाहना चालकों के साथ स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। कहना है कि बारिश के समय इन गड्ढों में पानी भर रहा है। जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...