गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर। निज संवाददाता जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सभागार में 10 जून को मतदान होगा, जबकि इसके पहले दो बार तिथि घोषित हुई थी, जिसमें परिवर्तन होता गया। अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक ने बताया कि 150 अधिवक्ताओं के हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र के बाद साधारण सभा की बैठक की गई, जिसमें मॉडल बाइलाज के अनुसार चुनाव तिथि की घोषणा साधारण सभा में किए जाने का विधान है। एल्डर्स कमेटी को चुनाव तिथि घोषित करने का अधिकार नहीं है। साधारण सभा में चुनाव तिथि में परिवर्तन करते हुए 10 जून किया गया। उन्होंने कहा कि जो अधिवक्ता बार कौंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं किए हैं, मतदाता सूची में उनका भी नाम है। उनके नाम मतदाता सूची से निरस्त करते हुए संसोधित मतदाता सूची एल्डर्स कमेटी को भेजी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पहले निष्कास...