संभल, नवम्बर 4 -- जनपद में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहने से ठंडक का अहसास बढ़ गया। बीते दिनों भी लगातार पांच दिन तक बादल छाए रहे थे और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बना रहा था। अब फिर से बदलते मौसम के तेवर किसानों की चिंता बढ़ा रहे हैं। खेतों में इस समय आलू की फसल बढ़वार पर है, ऐसे में यदि बारिश होती है तो जलभराव से फसल को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, किसान गेहूं की बुवाई की तैयारी में भी जुटे हुए हैं। मौसम का अस्थिर रुख उनकी योजनाओं पर असर डाल सकता है। उधर, ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट से लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड का अनुभव होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। किसान फिलहाल मौसम की हर करवट पर नजर बनाए हुए हैं।

हिंद...