बलिया, मई 1 -- बलिया, संवाददाता। जिले में गुरुवार की सुबह एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। ठंडी हवा के चलने से तापमान में गिरावट हुआ तो लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। आसमान पर छाये बादलों के साथ गरज के साथ कुछ बूंदे भी धरती पर गिरी। हालांकि बूंदाबांदी भी नहीं हो सका और दोपहर बाद धूप निकल आयी। अप्रैल के बाद मई का पहले दिन का मौसम उतार-चढ़ाव भरा रहा। गुरुवार को जिले का तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्यिस, जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह तेज हवा व बादलों के बीच हुई। काफी प्रयास के बाद भी भगवान भाष्कर आसमान पर छाये बादलों से बाहर नहीं निकल सके। सात बजे से ही तेज हवा चलने लगी। नौ बजे तो हवा की रफ्तार बढ़ गयी तथा आसमान में बिजली गरजने लगी। लोगों का लगा कि कुछ देर में बरसात होगी, हालांकि महज कुछ बूंदे ही धरती पर गिर सकी। आशंका व्यक्त की...