फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। रेलवे स्टेशन पर बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने के लिए नगर पालिका द्वारा मथुरा की टीम को बुलाया गया है। यह टीम लगातार बंदरों को पकड़ने का काम कर रही है। टीम द्वारा शुक्रवार को 98 बंदरों को पकड़ा जिसमें रेलवे मनोरंज क्लब से पकड़े जाने वाले 42 व प्लेटफार्म नंबर एक से 56 बंदरों को जाल बिछाकर पकड़ा। इससे पूर्व टीम क्रमश: 60, 128, 109 व 101 बंदरों को पकड़ा जा चुका है। टीम लीडर किस्मुद्दीन ने बताया कि अब तक पुलिस लाइन सहित रेलवे स्टेशन में विभिन्न स्थानों से 496 बंदरों को पकड़ा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...