उन्नाव, मई 4 -- उन्नाव। जिले में शनिवार सुबह से फिर मौसम ने करवट ली। पूरे दिन तपिश ने आमजन को बहाल करके रख दिया। दोपहर एक बजे घर से निकलना तक मुश्किल रहा। दो दिनों से बाजारों की चहल-पहल भी शनिवार को गायब दिखी। तापमान भी शुक्रवार की अपेक्षा दो डिग्री बढ़कर दर्ज हुआ तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञ कहते हैं 24 घंटे में फिर कुछ बदलाव मौसम में दिखेगा। सोमवार से बुधवार तक हल्की बारिश या फुहार का अनुमान भी जताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...