नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। कोरान के मरीज इंदौर शहर में मिले हैं। यहां कोविड के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एक 74 वर्षीय महिला शामिल हैं,जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। एक युवक का इलाज अरबिंदो अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार,दोनों ही मरीज इंदौर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मृतक महिला पहले से ही किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रही थी। दूसरा संक्रमित युवक लंबे समय से सर्दी और खांसी की समस्या से पीड़ित है। फिलहाल,युवक को अस्पताल के एक अलग वार्ड में रखा गया है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है। अस्पताल प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है। अरबिंदो अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद भंडारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बत...