उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मौसम विभाग का कहना है, कि मानसून की सक्रियता में कमी आने से अगले तीन-चार दिनों तक कहीं कहीं छिटपुट बारिश छोड़कर प्रभावी बारिश की संभावना कम है। बारिश में कमी से गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी। यहीं वजह रही कि रविवार को धूप ने खूब सितम ढाया। पसीने से तरबतर लोग बारिश की आस में बदरा निहारते नजर आए। तीन दिन पहले की अपेक्षा रविवार को अधिकतम पारा भी चढ़ा। आगे आने वाले दिनों में सम्भावनाएं गर्मी बढ़ने के लगाए जा रहे है। अधिकतम पारा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं। वहीं, उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया हैं। गर्मी के कारण दिन में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिलता हैं। बादलों की आवाजाही अभी भी बनी हुई हैं। रविवार को आसमान बिल्कुल साफ हैं। इस कारण सुबह से ही गर्मी लोगों...