लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र में पशु चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग गांवों में धावा बोलकर तीन भैंसा और एक भैस पर हाथ साफ कर दिया। इससे पहले मंगलवार की रात देवरिया और वांसगांव से भी दो भैंस चोरी हो चुकी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत का माहौल है। थाना क्षेत्र के ग्राम घरथनिया निवासी श्यामलाल वर्मा की पशुशाला से एक भैंस और अयोध्यापुर निवासी गजराज के पशु शालाओं में बंधे तीन भैंसा चोर रात में खोलकर ले गए। चोरी की वारदात इतनी सफाई से की गई कि पशुपालकों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह उठकर जब पशु शालाओं के दरवाजे खुले और जानवर गायब दिखे तो उनके होश उड़ गए। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्रों, रास्तों और ख...