सोनभद्र, अगस्त 24 -- रेणुकूट। प्रदेश के सबसे बड़े बांध रिहंद बांध का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। बीते तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के बाद बांध का जलस्तर 868.2 फीट पर पहुंच गया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि बंद का जलस्तर रविवार को 868.2 फीट पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि 869 फीट का लेवल पार करने के बाद ही बांध के फाटक खोले जाएंगे। इस वर्ष अब तक दो बार बांध के फाटक खोले जा चुके हैं। लगभग 24 वर्ष के बाद इस बार बांध के फाटक जुलाई में ही खोलने पड़े थे। पहले 27 जुलाई को बांध का एक फाटक खोलकर पानी निकाला गया, उसके बाद अगस्त की शुरुआत में एक बार फिर बांध के सात फाटक खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया। 867 फीट के नीचे पानी आने के बाद बांध के सभी फाटक बंद किए गए थे। अब फिर से एक बार बांध के फाटक खुल सकते हैं। जल...