जमशेदपुर, अगस्त 18 -- एनएच-33 के बालीगुमा में चौड़ीकरण में एक कार शोरूम के कारण अड़चन पैदा हो गई है। कुल 21 लोगों को नोटिस किया गया था। उनमें से 20 का अतिक्रमण हटा दिया गया या भूमि अधिग्रहण कर लिया गया। हालांकि एक कार शोरूम की मालिक रीना नागराज वेदागिरी ने प्रशासन की ओर से जारी नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस मामले में मानगो अंचलाधिकारी ने विधि शाखा प्रभारी को पत्र लिखकर बताया कि चूंकि यह मामला भू-अर्जन का है, इसलिए प्रति शपथ पत्र तैयार करने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से कहा जाए। यह नौबत इसलिए आई, क्योंकि रीना वेदागिरी के नाम से यह जमीन है। यह जमीन उन्हें प्रशासन से लगान निर्धारण किए जाने की वजह से मिली है। हालांकि यह जमीन प्रतिबंधित सूची में है, जिसकी वजह से इसकी खरीद-बिक्री नहीं हो सकती है। देवघर मौजा की इस जमीन...