नई दिल्ली, मार्च 17 -- Delhi Mausam: एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग का कहना है कि चूंकि यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होगा इसलिए इसका असर दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर होने की संभावना कम है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के इलाकों में 30 की स्पीड से हवाएं चलेंगी। छिटपुट बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। इस हफ्ते दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने 18 मार्च को आसमान साफ रहने और 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई है। हवा की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। 19 मार्च को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान है ले...