उन्नाव, अगस्त 18 -- बीघापुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं का निस्तारण सिर्फ आश्वासन में सिमट रहा है। कई-कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अफसर फरियादियों की समस्याओं के निराकरण में लापरवाह दिख रहे है। शनिवार को भी सभी तहसीलों में समाधान की उम्मीदें पर पानी फिरा रहा। बीघापुर में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में 117 में छह का निस्तारण हुआ। बाकी शेष समस्याओं के निस्तारण में संबधित विभाग के अफसरों को निर्देश दिए गए। दूसरी पांच तहसीलों में भी अफसर सिर्फ समाधान के नाम पर औपचारिक उपस्थिति दर्ज कराते दिखे। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में कीरब 12 बजे जिलाधिकारी पहुंचे तो फरियादियों की लंबी कतार लग चुकी थी। उन्होंने 2 घंटे तक फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित को निस्तारण के आदेश दीजिए। समाधान दिवस पर सुरक्षित भूमि में रास्ता निकलवा...