बगहा, अप्रैल 13 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर मटियरिया स्कूल से टीसी लेने के लिए निकले मलदहिया पोखरिया के वार्ड-14 के इम्तेयाज अली (15) का अपहरण 10 लाख रुपये फिरौती के लिए कर लिया गया है। घटना शनिवार सुबह 9.30 बजे की बताई गई है। अपराधियों ने मैसेज भेजकर रुपये तैयार रखने को कहा है। किसी को इसके बारे में जानकारी देने पर नाबालिग की हत्या की धमकी दी है। इससे परिवार के लोग दहशत में हैं। मां मिसरून खातून ने थाने में आवेदन देकर बेटे को सकुशल लौटाने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।आवेदन में मां ने बताया कि मेरा पुत्र शनिवार सुबह 9.30 बजे घर से निकला था। 10.30 बजे फोन करने पर उसने बताया कि ...