बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास प्रखंड मानगो पंचायत के निवासी फिरोज ने अब तक 45 बार रक्त दान कर कई लोगों को जीवन दान दे चुके हैं। रेल सुविधा अभियान समिति के जिलाध्यक्ष फिरोज ने बताया कि कहीं से भी खबर मिलने पर जरूरत मंद को खून देने से हिचकते नहीं हैं। बिहार, बंगाल के साथ साथ अपने राज्य के मरीजों के लिए रांची, हजारीबाग, दुमका आदि शहरों में जाकर रक्त दिया हूं। वरिष्ठ कांग्रेसी फिरोज का कहना है कि जब तक शरीर में ताकत है रक्तदान करते रहे। कौन जाने ईश्वर तेरी राह देख रहा हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...