फिरोजाबाद, नवम्बर 2 -- शिकोहाबाद मंडी समिति में समस्याओं का अंबार लगा है। जगह जगह बरसात में जलभराव के साथ ही नाले भी चोक पड़े हुए हैं। ऐसे में व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही किसानों के लिए बनाए नीलामी चबूतरा टिन सेड को भी मंडी समिति ने गल्ला आढ़तियों को दे दिया है। जहां वह अपने माल को स्टॉक करते हैं। ऐसे में सब्जी लाने वाले किसानों को फसलें स्टोर करने के लिए करने के लिए जगह नहीं बची है। पानी की सप्लाई भी पूरी तरह से नहीं मिल पाती है। व्यापारियों ने दुकान के आगे की जमीन पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है जहां वह अपने फड़ लगाकर कारोबार कर रहे हैं। लोगों ने सड़क तक पर कब्जा कर लिया है। मंडी की समस्याओं को लेकर मंडी सचिव का कोई ध्यान नहीं है। नालों की साफ सफाई न होने के वह चौक पड़े हुए हैं। मंडी समिति की सड़क भी टूट ...