उरई, नवम्बर 26 -- उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड उरई में आयोजित तृतीय स्व यशोदानंदन सिरौठिया अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट डीसीए संस्थापक श्याम बाबू की निगरानी में हो रहा है। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया। पहले दिन फिरोजाबाद ने 5 विकेट से उन्नाव को उन्नाव ने 9 विकेट से जालौन को हराया। बुधवार को पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड उरई में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्नाव की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 148/9 का स्कोर खड़ा किया। उन्नाव की ओर से अभिनव राजपूत 41 रन, कप्तान आयुष जायसवाल 36 रन और मान्विक 13 ने उपयोगी योगदान दिया। फिरोजाबाद की ओर से आकाश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, जबकि ब्रजनंदन गौतम ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ...