प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर में महीनों से खराब पड़े नलकूप चालू होने लगे हैं। जिन नलकूपों को कंडम घोषित कर दिया गया था, उन्हीं की मरम्मत की जा रही है। खराब नलकूपों की मरम्मत के लिए फिरोजाबाद से अनुभवी लोगों की टीम बुलाई गई है। विशेषज्ञों की टीम ने शनिवार को अल्लापुर के तुलसी पार्क स्थित नलकूप को चालू कर दिया। टीम अन्य नलकूपों की भी मरम्मत करेगी। तुलसी पार्क स्थित नलकूप को कंडम घोषित कर दूसरा ट्यूबवेल बनाने की तैयारी हो रही थी। जलकल के आग्रह पर आई टीम ने नलकूप को चालू किया तो कम से कम तीन मोहल्ले में लगे पानी के टैंकर हटा लिए गए। नलकूप से अब लोहा पार्क का ओवरहेड टैंक भी भरने लगा है। क्षेत्र के पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि 10 लोगों की टीम अब लोहा पार्क स्थित खराब नलकूप की भी मरम्मत करेगा। पार्षद के मुताबिक लो...