मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद में रेलवे स्टेडियम में अंतर डिवीजन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एकल का खिताब फिरोजपुर रेल मंडल के हर्ष सहगल ने जीता। मंगलवार को पुरुषों के एकल मुकाबले में फिरोजपुर के हर्ष ने मुरादाबाद के शांतम गुप्ता को 9-11, 11-9, 11-8, 11-13, 11-3 से हरा दिया। सेमी फाइनल में हुए मुकाबले में अनिल सैन ने लखनऊ के पीयूष बाजपेई को 11-8, 11-6, 12-14, 11-6 से हराया। दो दिन से चल रही प्रतियेागिता का आज अंतिम दिन रहा। दूसरे दिन एकल के लिए मुकाबले हुए। विजेता खिलाड़ी को मुरादाबाद के खेल अधिकारी सचिन कुमार ने पुरस्कार बांटा। टीम चैंपियनशिप का खिताब मुरादाबाद मंडल ने जीता। प्रतियोगिता का आयेाजन खेल सचिव राजेन्द्र शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...