गुड़गांव, मई 29 -- गुरुग्राम। नशे में एक युवक अपनी बाइक को फिरोजगांधी कॉलोनी में छोड़कर चला गया। बाइक में चॉबी भी लगी हुई थी। अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर ली। थाना न्यू कॉलोनी में इस सिलसिले में मामला दर्ज हुआ है। राजेंद्रा पार्क के डी ब्लॉक निवासी प्रदीप ने पुलिस को शिकायत में कहा कि गत 25 मई को वह अपने दोस्त छोटू राजपूत की बाइक को लेकर किसी काम से फिरोजगांधी कॉलोनी में आया था। शाम सात बजे अन्य दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी ली। नशा अधिक होने के कारण बाइक को छोड़कर चला गया। बाइक में चॉबी लगी हुई थी। नशा उतरने के बाद जब याद आया तो फिरोजगांधी कॉलोनी में पहुंचा, जहां बाइक नहीं मिली। अज्ञात चोर बाइक को चोरी कर ले गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...