अमरोहा, नवम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ व केयर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी रामपुर के संयुक्त संयोजन में शनिवार को शहर के बिजनौर रोड स्थित एकेके इंटर कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक फिराक गोरखपुरी की हयात उनकी शख्सियत और शायरी का फन रहा। सेमिनार दो दौर में चला। पहले दौर की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर नाशिर नकवी ने कहा की फिराक की शायरी में गंगा-जमुनी तहजीब का संगम देखने को मिलता है। मुख्य अतिथि डॉ.परवीन असरार ने कहा कि फिराक ने अपने नए अंदाज में हिन्दुस्तानी तहजीब को पेश किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जहीर ने कहा कि फिराक ने क्लासिक के वक्त में अपना एक अलग रास्ता बनाया। डॉ.मोहम्मद मूसा, डॉ.शहपर शरीफ, डॉ.मोहम्मद आसिफ व इरम नईम ने भी अपने विचारों में फिराक के व्यक्तित्व और शायरी पर प्रकाश डाला। दूसरे दौर की अध्यक्ष...