फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। डीएवी ज्ञान प्रकाश चोपड़ा पब्लिक स्कूल सेक्टर-49 में सहोदया फरीदाबाद एजुकेशन चैप्टर द्वारा फिनलैंड- संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें भारत और फिनलैंड के बीच छात्र विनिमय कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। इसका आयोजन इंटरनेशनल यूनाइटेड एजुकेशनिस्ट फैटर्निटी और लाइफोलॉजी के सौजन्य से किया गया । संगोष्ठी में देश - विदेश के गणमान्य शिक्षाविदों डॉ. जयंत चौधरी चेयरमैन, मिस मेइके क्रौट्सचीड, प्रवीण परमेश्वर, एंथनी, डॉ विजय लक्ष्मी, एसएस गोसाईं, अनीता गौतम, अलका अरोड़ा, अभिषेक कुमार और मीडिया से शुभांकर भट्टाचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य राजन गौतम ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम को शिक्षा को सी...