आरा, दिसम्बर 17 -- बिहिया, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित फिनगी पैक्स पर मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे किसान विंध्याचल सिंह और शिवराज सिंह पहुंचे। दोनों किसान धान खरीदी की दर और भुगतान की स्थिति की जानकारी लेने आए थे। पैक्स कर्मियों ने बताया कि धान की खरीद 2369 रुपये प्रति क्विंटल की जा रही है। साथ ही 25 रुपये प्रति बोरा मजदूरी दी जा रही है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है, लेकिन राशि खाते में देर से पहुंचने के कारण किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि किसान दीपक कुमार से 90 क्विंटल धान की खरीद की गई है, लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं हो पाया है। कहा कि पैक्स में तौल मशीन, किसानों के बैठने की व्यवस्था सहित सभी सुविधाएं दुरुस्त हैं। बावजूद इसके सरकारी स्तर पर भ...