हाथरस, जून 30 -- हाथरस। स्वस्थ्य रहने के योग के साथ साथ साईकिलिंग भी बहुत जरूरी है। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हर रविवार को साईकिलिंग करने के निर्देश जारी किए गए है। रविवार को स्टेडियम में साईकिलिंग की गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय व खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के विजन ऑफ हेल्थ के तहत (हर रविवार साइकिलिंग ) सन्डे ऑन साइकिलिंग के निर्देश दे रखे है। रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस के खेलो इण्डिया सेन्टर व जूडो, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन व फुटबॉल के खिलाड़ियों द्वारा स्वच्छता सेनानियों को समर्पित साइकिलिंग का आयोजन किया गया। जो स्टेडियम से प्रारम्भ कर नगला गजुआ रेलव...